मेरे भारत के कंठ हार भारतीय राज्य बिहार का राज्य गीत है। गीत सत्य नारायण द्वारा लिखे गए थे और संगीत हरि प्रसाद चौरसिया और शिवकुमार शर्मा ने दिया था। गीत को आधिकारिक तौर पर मार्च 2012 में अपनाया गया था। राज्य गान, बिहारी बंधन को मजबूत करने का प्रयास है बिहार के गौरवशाली अतीत और उसके उज्ज्वल भविष्य का अन्वेषण करें।
इस बिहार गान पढ़ने या सुनने के बाद ये महसूस होता है की हम अपने स्वर्णिम इतिहास को याद कर, अपने बिहार को उसकी खोई हुई पहचान से परिचय कराये | हम बिहारी देश विदेश जहां भी बसे है वहां के होकर भी अपने ह्रदय में अपने बिहार के तरक्की के सपनो संजो के रखे और जो भी हम कर सके उसे करने का एक बार प्रयास करे ,और हमारा ये पोर्टल भी इसी तरह का एक प्रयास है अपने बिहार और अपने बिहारी भाइयो और बहनो के लिए |हमारे पूर्वजो को शत शत नमन इस पुण्य भूमि को संचित करने के लिए |