Bihar State Song

मेरे भारत के कंठ हार भारतीय राज्य बिहार का राज्य गीत है। गीत सत्य नारायण द्वारा लिखे गए थे और संगीत हरि प्रसाद चौरसिया और शिवकुमार शर्मा ने दिया था। गीत को आधिकारिक तौर पर मार्च 2012 में अपनाया गया था। राज्य गान, बिहारी बंधन को मजबूत करने का प्रयास है बिहार के गौरवशाली अतीत और उसके उज्ज्वल भविष्य का अन्वेषण करें।

मेरे भारत के कंठहार
तुक्षको शत – शत वंदन बिहार
तू वाल्मीकि की रामायण
तू वैशाली का लोकतंत्र
तू बोधिसत्व की करुणा है
तू महावीर का शांतिमंत्र
तू नालंदा का ज्ञानदीप
तू हीं अक्षत चंदन बिहार
तू है अशोक की धर्मध्वजा
तू गुरुगोविंद की वाणी है
तू आर्यभट्ट तू शेरशाह
तू कुंवर सिंह बलिदानी है
तू बापू की है कर्मभूमि
धरती का नंदन वन बिहार
तेरी गौरव गाथा अपूर्व
तू विश्व शांति का अग्रदूत
लौटेगा खोया स्वाभिमान
अब जाग चुके तेरे सपूत
अब तू माथे का विजय तिलक
तू आँखों का अंजन बिहार
तुक्षको शत – शत वंदन बिहार
मेरे भारत के कंठहार

इस बिहार गान पढ़ने या सुनने के बाद ये महसूस होता है की हम अपने स्वर्णिम इतिहास को याद कर, अपने बिहार को उसकी खोई हुई पहचान से परिचय कराये | हम बिहारी देश विदेश जहां भी बसे है वहां के होकर भी अपने ह्रदय में अपने बिहार के तरक्की के सपनो संजो के रखे और जो भी हम कर सके उसे करने का एक बार प्रयास करे ,और हमारा ये पोर्टल भी इसी तरह का एक प्रयास है अपने बिहार और अपने बिहारी भाइयो और बहनो के लिए |हमारे पूर्वजो को शत शत नमन इस पुण्य भूमि को संचित करने के लिए |

www.prooudtobebihari.com

Leave a Reply