Araria

अररिया जिला बिहार के जिलों में से एक है और अररिया शहर इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। यहाँ की एक खासियत है की साफ मौसम में हिमालय पर्वतमाला की महान चोटियों में से एक कंचनजंगा पर्वत दिखाई पड़ता है। अररिया गंगा की डॉल्फ़िन का प्राकृतिक आवास है। अररिया की स्थानीय नदियों में गंगा की डॉल्फ़िन पाई जाती हैं।गंगा नदी के बाद जिले से होकर बहने वाली सबसे प्रमुख नदी पनार में जलीय प्राणी डॉल्फिन सबसे ज्यादा पाए जाते हैं.लेकिन सरकारी उदासीनता की वजह से अबतक इस इलाके के लिए सौभाग्य माने जाने वाला राष्ट्रीय संरक्षित जीव डॉलफिन अभ्यारण की मांग को केंद्र और राज्य की सरकार अनदेखी कर रही है.
एक मशहूर फिल्म “तीसरी कसम ” की सूटिंग अररिया में हुई थी

Leave a Reply