महाबोधि मंदिर,गया,बिहार

महाबोधि

बिहार की पावन भूमि जहां राजकुमार सिद्धार्थ आये तो, पर महात्मा बुद्ध बनकर पूरी दुनिया को जीवन जीने का रास्ता बताया
बिहार में आज भी सभी बुद्ध से सम्बंधित सभी स्थान मौजूद है जहां जाकर थोड़ा अनुभव प्राप्त कर सकते है
आज भी वो महाबोधि मंदिर में वो बोधि वृच्छ मौजूद है जहाँ पूरी दुनिया के लोग आते है
महाबोधि मंदिर का अर्थ आपके अंदर के बोध को जगाने वाला स्थान होता है ,

इस स्थान के ओज का अनुभव अविस्मरणीय है जो भी एक बार आते है वो पुरे जीवन इसे ह्रदय में संजो कर रखते है
बोधि वृक्ष एक पीपल का बहुत बड़ा पेड़ है जिसके निचे महात्मा बुद्ध ने साधना करके अपनी सभी प्रश्नो का उत्तर पाया !

Leave a Reply