बिहार के मधुबनी में जिला मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर की दुरी पर मंगरौनी गांव में एक अद्भुत शिवमंदिर स्तिथ है जिसकी स्थापना वर्ष 1953 में प्रसिद्ध तांत्रिक मुनीश्वर झा द्वारा स्वयं महादेव के आशीर्वाद से पूर्ण हुआ । यहां उपस्थित एकादश स्वरूप काले ग्रेनाइट से बने शिवलिंग की चमक आज भी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही है।
ऐसे तो मिथिला में कई प्रसिद्ध शिवालय हैं, जिनमें मंगरौनी स्थित एकादश रूद्र शिव मंदिर का काफी महत्व है। इस मंदिर की खासियत एक ही वेदी पर 11 शिवलिंग स्थापित होना हैं। इसीलिए ऐसी मान्यता है कि एकादश रूद्र महादेव की पूजा-अराधना करने से ग्यारह गुना फलों की प्राप्ति होती है।सावन में यहां विशेष पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ लगी रहती है। जिला मुख्यालय से एकादश रुद्र मंदिर जाने के लिए सड़क मार्ग से जाया जा सकता है।