बिहार को मिला पहला ज़ू सफारी ,CM नीतीश ने किया उद्घाटन

बिहार में पर्यटको को मिला आज एक उपहार CM ने नालंदा के राजगीर स्थित जू सफारी का आज उद्घाटन किया।
यहां जंगली जानवर खुले में घूमते दिखेंगे, जबकि पर्यटक पिंजरेनुमा बंद बस में घूमेंगे। 250 रुपए की टिकट लेकर जू सफारी का आनंद ले सकते हैं। सैलानी घर बैठेऑनलाइन टिकट भी बुक करा सकते हैं।इसके लिए एक वेबसाइट rajgirzoosafari.in भी उपलब्ध है। जू सफारी के अंदर सुरक्षा के लिए वन विभाग के पुलिसकर्मी के साथ-साथ हर जगह CCTV कैमरे लगाए गए हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई भूल ना हो।

  • 250 रुपए का टिकट लेकर जू सफारी का ले सकेंगे आनंद।
  • rajgirzoosafari.in पर घर बैठे Online टिकट बुक करा सकते हैं।
  • एशियाई शेर समेत पांच प्रजाति के जंगली जीवों को यहां रखा गया ।
  • प्रदर्शनी हॉल का भी निर्माण कराया गया है।
  • बच्चों को खेलने के लिए पार्क का भी निर्माण कराया गया है।

Leave a Reply