अपने बिहार के रहने वाले राजन कुमार बहुमुखी प्रतिभा के धनी है अपने मेहनत के बल मुंगेर,बिहार के एक छोटे से गांव टेटियाबम्बर से निकलकर कला जगत में अपना स्थान बनाया। एक्टर राजन कुमार चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) का किरदार निभाने के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड (Limca Book of Records) में नाम दर्ज करवा चुके है।
राजन कुमार ने अपने करियर की शुरुआत थियेटर से की थी. इसके बाद टीवी सीरियल सीआईडी, ये हवाएं, हीरो, लापतागंज, चिड़ियाघर और सीआईडी में काम किया. हिंदी फिल्म ‘एजेंट विनोद’ और ‘बंटी बबली’ में भी उन्होंने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है।
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 1 मई को अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर शताब्दी समारोह भव्य रूप से मनाया गया जिसमें मुंगेर के राजन कुमार को एआईआईपीपीएचएस स्टेट गवर्मेंट यूनिवर्सिटी दिल्ली द्वारा ऑनरेरी डॉक्टरेट की डिग्री दी गई है. उन्हें उनकी पिछले 25 वर्षों की कला के क्षेत्र में उपलब्धियों को देखते हुए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया है।
हमारे टीम की तरफ से राजन कुमार जी को हार्दिक बधाई |