प्रथम श्रेणी डेब्यू पर तिहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज साकिबुल गनी (मोतिहारी,बिहार) ने कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस 2 ग्राउंड में मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में 56 चौकों और 2 छक्कों की मदद से सिर्फ 405 गेंदों पर 341 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 84.20 का बनाए रखा।
THANKS SAKIBUL GANI FOR GIVING US CHANCE TO ENJOY THIS PROUD BIHARI MOVEMENT