आउटलुक मैगज़ीन के फ्रंट पेज पर एक बिहारी का तस्वीर उसके गांव के नाम के साथ छपना हरेक बिहारी को कैसा सुख देता है ये सिर्फ एक बिहारी ही समझ सकता है!
पंकज त्रिपाठी ने अपना सफर बिहार के छोटे से गांव से शुरू किआ और आज भारतीय सिनेमा जगत में अपनी मेहनत के बल पर अपनी अलग पहचान बना ली है !इनके किसी भी इंटरव्यू को देखने के बाद यही महसूस होता है कि आज भी बिहारीपन उनके अंदर बचा हुआ है जो बहुत अच्छा सीख देता है की अपनी पहचान से मुँह न फेरे ! रन और ओमकारा में एक छोटी भूमिका के साथ शुरुआत की और तब से 60 से अधिक फिल्मों और 60 टेलीविजन शो में काम किया है और आज आउटलुक जैसे प्रतिष्ठित मैगज़ीन ने अपने मुख्य पेज पर तस्वीर उनकी ईमानदारी से की गयी मेहनत का प्रतिफल है !